Expedia

click here

Friday, February 10, 2012

युवराज सिंह को कीमोथैरेपी के दोरान कटवाने पड़े बाल

युवराज सिंह ने अपनी ताजा तस्वीर ट्विटर पर डालकर सबको हैरान कर दिया है। युवी ने ट्विटर पर कीमोथैरेपी के बाद की अपनी तस्वीर लगाई है। इसमें उनके सिर पर बाल नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह कैंसर से जूझ रहे हैं। वो अमेरिका में कीमोथैरेपी करवा रहे हैं। युवराज सिंह ने अपने ताजा ट्वीट करते हुए बताया कि साइक्लिंग करके मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अमूल का नया विज्ञापन बहुत प्यारा है। 
 युवराज सिंह अपने कैंसर के इलाज के दौरान कितने सकारात्मक हैंयुवी की तस्वीर में उनका आत्मविश्वास झलक रहा है।
युवराज ने कहा आखिरकार मेरे बाल चले  गए हैं। युवराज इलाज के लिए जनवरी में अमेरिका गए थे।युवराज अभी बॉस्टन के कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट में इलाज करवा रहे हैं।  फिजियो जतिन चौधरी के मुताबिक युवी मई तक मैदान पर लौट आएंगे। 






No comments:

Post a Comment