Expedia

click here

Saturday, February 11, 2012

कश्मीर पर दावा छोड़े भारत :पाकिस्तान के सईद ने दी धमकी

सईद पाकिस्तान में होने वाली सभाओं में भारत के खिलाफ आग उगलकर पाकिस्तानी लोगों की सहानुभूति हासिल करते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए सईद ने दावा किया है कि पाकिस्तान में कोई आतंकवादी नहीं है। सईद ने भारत को कश्मीर के मुद्दे पर निशाने पर लेते हुए कहा है कि भारत ने सेना के दम पर कश्मीर पर कब्जा कर रखा है। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में सईद ने मुंबई हमले में न सिर्फ खुद का दामन पाक साफ बताया बल्कि यह भी दावा किया कि इसमें किसी भी पाकिस्तानी संगठन का हाथ नहीं है। 
 मुंबई हमलों के आरोपी मोहम्मद हफीज सईद के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तानी सेना उन्हें मुख्यधारा की राजनीति में लाने की कोशिश में जुटी हुई है। इन दिनों सईद जिस तरह रैलियां कर रहे हैं और कट्टरपंथी तत्वों को जुटाने की कोशिश कर रहे हैं, उससे हफीज के राजनीति में आने के साफ संकेत मिल रहे हैं।  
उन्होंने कहा कि भारत को कश्मीर से अपना फौज़ी कब्ज़ा छोड़ना चाहिए और अगर भारत कश्मीर छोड़ दे तो सारे मसले हल हो सकते हैं। सईद के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत ज़रुरी है लेकिन इसके लिए पहले भारत कश्मीर से अपना कब्ज़ा हटाए और आक्रामक रवैया छोड़ दे। सईद का कहना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत ज़रूरी है, लेकिन भारत को ऐसा क़दम उठाना होगा जिससे लगे कि वह पाकिस्तान का दुश्मन नहीं बल्कि दोस्त है। सईद ने तकरीबन ललकारते हुए कहा है, 'भारत तो कश्मीर पर बात नहीं करता है। मैं समझता हूं कि भारत के पास वह शक्ति और हिम्मत नहीं है कि वह कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करे।' 
भारत को कमजोर बताने वाले सईद ने अपने मुल्क पाकिस्तान की बढाई कर और भारत को नीचा दिखाकर सिर्फ अपनी चुनावी रोटिया सेकने का इंतजाम किया है भारत कश्मीर मुद्दे को उठाकर एक बार फिर चर्चा को एक बार फिर से उजागर करने का क्या मतलब है क्या शांति अच्छी नही लग रही पकिस्तान को।
 

No comments:

Post a Comment