एबटाबाद शहर में शनिवार को इमारत गिराने वाली मशीनों को लाया गया। पाकिस्तान के एबटाबाद स्थित अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के तीन मंजिला आवास को गिराया जा रहा है। इस्लामाबाद से 60 किमी दूर स्थित एबटाबाद में पहाड़ियों के बीच ओसामा का ह्वाइट मेंसन स्थित है। समाचार पत्र 'डॉन' के मुताबिक परिसर की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात रोक दिया गया है और आस-पास के इलाकों में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। ठिकाने को गिराने के पीछे कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार नहीं चाहती कि ये इमारत कोई स्मारक का दर्जा हासिल करे। ज्ञात हो कि गत 10 जनवरी को ब्रिटिश समाचार पत्र 'द सन' ने बताया था कि अमेरिकी कमांडों द्वारा मारे जाने से पहले ओसामा जिस ठिकाने में छिपा था, उसे विस्फोट से उड़ाया जाएगा और जमींदोज किया जाएगा। ओसामा को पिछले वर्ष दो मई को अमेरिकी कमांडो दस्ते ने एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया था।
No comments:
Post a Comment