Expedia

click here

Saturday, February 11, 2012

बडबोले बेनी प्रसाद ने पीएम को बताया बूढ़ा,कहा राहुल बनेगे पीएम


Beni-Prasad-Verma.jpg केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का नही रहा अपनी जुबान पर काबू।बडबोलेपन में कह दिया प्रधानमंत्री को  प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को ज्यादा उम्र का और राहुल गांधी के पीएम बनने की उम्मीद जताई। बेनी प्रसाद ने कहा, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 80 साल के हैं। 2014 (अगले लोकसभा चुनाव) तक वह 82 साल के हो जाएंगे। काम करने की एक उम्र और सीमा होती है। ऐसी हालत में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे। 
बेनी ने लोगों से राहुल गांधी के हाथ मजूबत करने करने की अपील की। बेनी ने कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार को वोट देने के लिए कहा। बेनी प्रसाद ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के ही एक नेता पीएल पुनिया को उत्तर प्रदेश से बाहर का पता  दिया था। राहुल गाँधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वर्तमान के प्रेअधन्मन्त्रि की बेज्जती कर दी.

No comments:

Post a Comment