कैपिटल हिल [अमेरिकी संसद] पर होने वाले आत्मघाती हमले की बड़ी साजिश अमेरिका की संघीय जांच एजेंसी [एफबीआई] ने समय रहते नाकाम कर दी। एफबीआई एजेंटों ने अलकायदा से जुड़े एक नागरिक को गिरफ्तार किया है।खा जा रहा है की यह नागरिक कैपिटल हिल पर आत्मघाती हमला करने जा रहा था।
गिरफ्तार किये गये व्यक्ति का नाम अमीन अल खलीफी 29 वर्षीय है यह कैपिटल हिल की एक कार पार्किग से गिरफ्तार किया गया। यह पार्किग अमेरिकी संसद से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। खलीफी 16 साल की उम्र में ही अमेरिका आ गया था और पिछले कई साल से वर्जीनिया के अलेक्जेंड्रिया इलाके में अवैध रूप से रह रहा था। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक इससे पहले कि खलीफी कैपिटल हिल तक पहुंच पाता एफबीआई एजेंटों ने उसे दबोच लिया।एफबीआई के अंडरकवर एजेंट कई महीनों से उस पर नजर रख रहे थे। खलीफी को रंगे हाथ दबोचने के लिए उन्होंने पहले से ही कार पार्किग में मोर्चा संभाल रखा था।
असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल लीसा मोनाको ने कहा, 'इस घटना से पता चलता है कि किस तरह हमें अपने ही देश में पनप रहे आतंकियों से चुनौती मिल रही है। इस खतरे को टालने के लिए वे सुरक्षा एजेंसियां बधाई की पात्र हैं जिनके प्रयास से बिना कोई नुकसान हुए षडयंत्र विफल कर दिया गया।'
अमेरिकी न्याय विभाग का कहना है कि खलीफी की गिरफ्तारी से उस कार्यवाही का अंत हो गया, जिसमें एफबीआई के ज्वाइंट टेररिज्म टास्क फोर्स की ओर से गंभीरता से नजर रखी जा रही थी। '

No comments:
Post a Comment