भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की 31 दिसम्बर को समाप्त तीसरी तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 15.38 फीसदी बढ़कर 3,263.04 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
एसबीआई ने शेयर बाजारों को दी गई नियमित सूचना में कहा कि आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय 20.48 फीसदी अधिक 29,787.37 करोड़ रुपये रही, जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 24,726.73 करोड़ रुपये थी।वर्ष 2010-11 की समान तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2,828.06 करोड़ रुपये था।
good yar its so good for avery bussiness person
ReplyDeletenice one
ReplyDelete