सीबीआई ने विदेशी बैंकों में जमा काला धन मामले में एक बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के अनुसार विदेशी बैंकों में भारतीयों का करीब 24.5 लाख करोड़ रुपया जमा है। सीबीआई निदेशक एपी सिंह के मुताबिक, भारत में टैक्स बचाने के लिए धनी लोग मॉरीशस, स्विट्जरलैंड, ब्रिटिश वर्जिन द्वीप आदि के बैंकों में अपना धन जमा कर देते हैं। यह धन करीब 500 बिलियन डॉलर यानि 24.5 लाख करोड़ है। स्विस बैंकों में सबसे बड़े जमाकर्ताओं में भारतीयों का नाम प्रमुख है। केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री वी. नारायणसामी ने कहा कि सरकार को विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि उन देशों के पास इन बुराइयों पर रोक लगाने की राजनीतिक इच्छा शक्ति नहीं है। काले धन की बरामदगी में दूसरे देशों से सहयोग की जरूरत पड़ती है।
नारायणसामी ने कहा कि काले धन से निपटना बहुत जरूरी है, क्योंकि आतंकवादी संगठन, आतंकवाद सम्बंधी गतिविधियों में धन के इस्तेमाल के लिए विदेशी बैंकों में धन जमा करने के लिए नए-नए इलेक्ट्रॉनिक तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं।
काले धन को रोकने और उस पर कानूनी कार्यवाही करने में बहुत समय लगता है। इस दौरान धन जमाकर्ताओं को उस देश संरक्षण कानूनी मिल जाता है। कालेधन से उनकी अर्थव्यवस्था में मजबूती रहती है, इसलिए वो इसका खुलासा नहीं करना चाहते।
anna hajare kha chale gye chingari laga ke baba ramdev kha chale gye itna dhan ab nhi dikh rha ya unka bhi isme h
ReplyDeleteyar kash itna paisa india mei hota to koi garib na hota
ReplyDelete