मध्य अमेरिकी देश की राजधानी तेगुसिगाल्पा से 140 किलोमीटर उत्तर में स्थित जेल में कम से कम 800 कैदी थे।
होंडुरास की एक जेल में लगी आग में 272 कैदियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य झुलस गये हैं।
जेल की कोठरियों में फंस गये दर्जनों कैदी इस कदर झुलस गये हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार आग से जेल तबाह हो गयी है
सरकार के प्रवक्ता हेक्टर इवान मेजिया ने आशंका जतायी है कि आग लगने के दौरान कई कैदी भाग निकले हैं।
होंडुरास की एक जेल में लगी आग में 272 कैदियों की मौत हो गई है जबकि कई अन्य झुलस गये हैं।
जेल की कोठरियों में फंस गये दर्जनों कैदी इस कदर झुलस गये हैं कि उनकी शिनाख्त मुश्किल है। रिपोर्ट के अनुसार आग से जेल तबाह हो गयी है
राष्ट्रीय जेल प्रणाली के प्रमुख डेनिलो आरेलान्डा ने बताया कि आग कामायागुआ कस्बे की एक जेल में मंगलवार की रात लगी।
अधिकारी आग लगने के कारण का पता लगा रहे हैं लेकिन दो बातें सामने आ रही हैं। एक यह कि यह दंगाई कैदियों ने लगाई और दूसरी वजह बिजली का शार्ट सर्किट है। सरकार के प्रवक्ता हेक्टर इवान मेजिया ने आशंका जतायी है कि आग लगने के दौरान कई कैदी भाग निकले हैं।

this was really bad.
ReplyDeletethis is so bad jail mei aag lagi isse kayi kedi to bhag gye or kayi bhagwan ke paas chale gye.2012 ki khi baat kahi sach na ho jaye.
ReplyDelete