Expedia

click here

Monday, February 20, 2012

धोनी पर फिर मैच का प्रतिबंध, 40 प्रतिशत का जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के मैच में रविवार को धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया। धोनी पर एक मैच के प्रतिबंध के साथ उनकी मैच फीस के 40 प्रतिशत का जुर्माना लगा जबकि खिलाड़ियों पर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगा। औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।। धोनी और टीम ने दोनों सजाएं स्वीकार करली है।एकमात्र भारतीय बल्लेबाज  त्रिकोणीय शृंखला में लय में चल रहे धोनी पर यह प्रतिबंध लगना भारतीय टीम के लिए करारा झटका है। इस प्रतिबंध के कारण धोनी श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।यह दूसरा मौका है जब धीमे ओवर रेट के कारण धोनी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है। इससे पहले ऐसे प्रतिबंध के कारण एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे।
मैच के बाद टीम की हार पर धोनी ने कहा,   जब मैच में दो नई गेंदें इस्तेमाल की जाती हैं तो निश्चित रूप से बल्लेबाजों को परेशानी होती है। हमारे गेंदबाजों पर यहां की गर्मी का असर पड़ा और वे गेंदबाजी के दौरान इससे काफी प्रभावित नजर आए।  शुरूआती विकेट गिर जाने पर टीम दबाव में आ गई। खिलाड़ी रन गति के बारे में ज्यादा सोच रहे थे।  लय में चल रहे भारतीय कप्तान पर इस तरह का प्रतिबंध लग जाने से भारतीय टीम को बहुत नुकसान होने की आशंका है।

1 comment: