इंग्लैंड के चार क्रिकेटर तब बाल बाल बच गए जब उनकी टैक्सी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टुअर्ट ब्राड, जोनाथन ट्राट, पीटरसन और पनेसरगेंदबाज मोंटी पनेसर 100 किमी प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ रही टैक्सी में सफ़र कर रहे थे।अचानक ही टैक्सी का बोनट तेजी से खुलकर कार के विंडस्क्रीन के सामने आ गया। जिससे ड्राइवर आगे कुछ नहीं देख पाया था। ड्राइवर ने हालांकि कार को सुरक्षित रोक दिया जिससे सभी खिलाड़ी शनिवार की शाम को अभ्यास में भाग ले पाए। टीम ने शेख जायद स्टेडियम में अभ्यास किया इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला एकदिवसीय मैच खेला जाएगा।

thank god kuch nhi hua
ReplyDelete