दिल्ली में पीएम आवास के पास एक कार में बम ब्लास्ट हुआ है।इस घटना में चार लोग मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। यह धमाका दोपहर बाद तीन बजकर 54 मिनट इजरायली दूतावास की कार में हुआ है। औरंगजेब रोड पर हुए इस हादसे का शिकार हुई इनोवा कार धू-धू कर जलने लगी और खाक हो गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि इस कार के आसपास पांच अन्य गाडियों के शीशे भी टूट गए हैं।
मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक इस कार का पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने कार के पीछे से कोई सामान रख दिया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली दूतावास के लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले इसी तरह की घटना जॉर्जिया में भी इजरायली दूतावास में हुई।
मीडिया में सूत्रों के हवाले से आ रही खबर के मुताबिक इस कार का पीछा कर रहे एक मोटरसाइकिल सवार ने कार के पीछे से कोई सामान रख दिया। इजरायल के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजरायली दूतावास के लोगों को निशाना बनाया गया है। इससे पहले इसी तरह की घटना जॉर्जिया में भी इजरायली दूतावास में हुई।
पीएम आवास से पांच सौ मीटर दूर हाई सिक्योरिटी जोन में यह हादसा हुआ है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। धमाके की जांच की जा रही है।

this was really bad
ReplyDeleteye galt hua humari police kyu hoshiyar nhi hai
ReplyDelete