बुंदेलखंड के हमीरपुर में चुनावी सभा में मुलायम सिंह यादव ने मंच से घोषणा कर दी कि अगर बीजेपी बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी तो उन्हें कांग्रेस का समर्थन करने में कोई गुरेज नहीं होगा। मुलायम के इस बयान में बीजेपी को अपना फायदा दिख रहा है। वो भले ही सीधी लड़ाई में नहीं दिख रही हो लेकिन ऐसा बयान उसे खुश होने का मौका जरूर दे रहा है। बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि सपा ने आखिरकार मान लिया है कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाने जा रही है।
जहां तक बात कांग्रेस की है तो राहुल गांधी खुद कह चुके हैं कि चाहे दो सीटें आएं या फिर दो सौ, वे न तो किसी के साथ जाएंगे और न उत्तर प्रदेश छोड़कर जाएंगे। पार्टी नेता श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा कि सपा के मन में कांग्रेस की दहशत है जिसकी वजह से मुलायम सिंह ऐसे बयान दे रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि अगर यूपी में बीजेपी सत्ता के करीब पहुंची तो समाजवादी पार्टी कांग्रेस का साथ देने से नहीं हिचकेगी। बीजेपी ने मुलायम के इस बयान को लपक लिया है। वहीं, कांग्रेस ने भी इसे सपा के मन में अपनी दहशत का असर करार दिया है।

bat bat par badalne wale ye neta kbhi apni baat par teeke reh sakte hai kya dekhna phir palat jayenge.bin pendi ke lote ki tarha kbhi iske sath to kbhi uske sath.
ReplyDeletebilkul sahi inka koi bharosa nhi kar sakte.
ReplyDelete