अंपायर की गलती के कारण भारत को त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में जीत से महरूम होना पड़ा। मैच टाई रहा जब जीत के लिये आखिरी गेंद पर चार रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन रन बनाये। तीसवें ओवर की पांच गेंद में नौ रन बने और पांचवीं गेंद पर धोनी ने एक रन बनाया।लसिथ मलिंगा ने जब पारी का 30वां ओवर फेंका तो पांच गेंद फेंकने के बाद ही अंपायर ने ओवर खत्म होने का संकेत कर दिया।
इंग्लैंड के अंपायर साइमन फ्राय और नाइजेल लोंग की गलती ने मैच के नतीजे पर असर डाला और भारत एक जीत से वंचित रह गया।मैच चूंकि टाई रहा लिहाजा वह एक गेंद कम होना भारत को निश्चित तौर पर खला होगा।
भारतीय कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा , जो हो चुका, वह हो चुका। इसे हम तूल नहीं देना चाहते। इससे विवाद पैदा हो जायेगा। हम किसी विवाद में नहीं पड़ना चाहते।जब हमने एक ओवर किया और साइड बदल ली लेकिन तीसरे अंपायर ने दखल देकर कहा कि इस ओवर में एक गेंद बाकी थी। ऐसा इस मैच में नहीं हुआ, पता नहीं क्यों। उम्मीद है कि यह गलती दोबारा नहीं होगी, हमारे ही नहीं बल्कि किसी भी टीम के साथ नहीं।भारतीय कप्तान ने नाराजगी जताई लेकिन स्वीकार किया कि इस मामले को तूल नहीं देना चाहिये।

is empire ko pakad kar maaro.accha khasa match haar gye iski vajh se
ReplyDeletethis is so bad.i m sad
ReplyDeletekash aaj india jeet jati
ReplyDelete