Expedia

click here

Monday, February 13, 2012

आज भारत हैट्रिक जीत के इरादे से मैदान में उतरेगा

 भारतीय क्रिकेट टीम हैट्रिक जीत के इरादे से मंगलवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के अंतर्गत एडिलेड ओवल मैदान पर श्रीलंका से भिड़ेगी. लगातार दो मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया के होसले बुलंद है आगे इस्सी जीत के साथ बढ़ना चाहेगी टीम इंडिया।दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम की नजरें श्रृंखला में पहली जीत दर्ज करने पर होगी.
 तालिका में भारतीय टीम आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.ऑस्ट्रेलिया के नौ अंक हैं. यह जीत भारत को तालिका में शीर्ष पर ला देगी.भारतीय टीम ने इस श्रृंखला में अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत जबकि एक में हार मिली है. श्रीलंका ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है.भारतीय टीम ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रविवार को ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पराजित किया था.


पिछले दो मुकाबलों में असफल रहने के बाद रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने भी श्रृंखला के चौथे मुकाबले में फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे की खोज माने जा रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव, अनुभवी जहीर खान, आर. विनय कुमार और प्रवीण कुमार के रूप में भारत के पास चार तेज गेंदबाजों का विकल्प है.मध्यक्रम में विराट कोहली, खुद धोनी और रवींद्र जडेजा भी लय में दिख रहे हैं. 

अनुभवी बल्लेबाज व कप्तान माहेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान पर श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार होगा जबकि दिनेश चांडीमल और एंजेलो मैथ्यूज मध्यक्रम में मजबूती प्रदान करेंगे. अनुभवी लसिथ मलिंगा, नुवान कुलासेकरा, धम्मिका प्रसाद और सचित्रा सेनानायके के रूप में श्रीलंका के पास चार तेज गेंदबाज हैं. श्रीलंकाई टीम इस मुकाबले को जीतकर श्रृंखला में बने रहना चाहेगी. श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाजों का अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाना चिंता का विषय है.
यदि सहवाग को इस मैच में आराम दिया जाता है तो भारतीय टीम में अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की वापसी होगी जिन्हें पिछले मुकाबले में रोटेशन प्रणाली के तहत आराम दिया गया था.
इस मुकाबले में तेंदुलकर से उनके प्रशंसकों को 100वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार होगा. सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का फॉर्म लौटना भारतीय टीम के लिए शुभ संकेत है. गम्भीर ने पिछले मुकाबले में 92 रनों की पारी खेली थी.







2 comments:

  1. good jeetegi to sirf india i m proud to be indian

    ReplyDelete
  2. don't worry friend just chill and enjoy the game today we win i have storng feeling

    ReplyDelete