Expedia

click here

Monday, February 13, 2012

कटौती संबंधी कदमों को ग्रीस का समर्थन

  सड़कों पर उतरे हजारों लोगों की आवाज को अनुसना करते हुए ग्रीस के सांसदों ने प्रोत्साहन पैकेज देने वाले देशों की मांग के मुताबिक खर्च घटाने वाले कठोर कदमों को अपनी मंजूरी दे दी। इन कठोर कदमों का उद्देश्य लोन के बोझ के तले जूझ रहे देश को दिवालिया होने से बचाना है। संसद में वोटिंग से ठीक पहले ग्रीस के प्रधानमंत्री लुकास पापादेमोस ने कहा, 'अगर हम पूरी तरह से धराशाई हो जाते हैं तो फिर कुछ ज्यादा करने में सक्षम नहीं होंगे। प्रोत्साहन पैकेज ही इस वक्त हमारी एकमात्र उम्मीद है।'  
संभावित कदमों के खिलाफ लोग राजधानी एथेंस और थेसालोनिकी शहर में बीते कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे। भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे यूनान ने 130 अरब डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की एवज में कठोर कदमों को मंजूरी दी है। 
कठोर कदमों को मंजूरी मिलने के बाद एशिया के बाजार बढ़कर खुले। यूरोप के बाजारों में भी तेजी देखी गई। जानकारों ने आगाह किया है कि सब कुछ निर्भर इस बात पर करता है कि इन कदमों का क्रियान्वयन किस तरह से किया जाता है। 
इस ऐतिहासिक वोटिंग ने ग्रीस के यूरोपीय सहयोगियों और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष को 171 अरब डॉलर के नए लोन जारी करने का रास्ता साफ कर दिया है। इस नई मदद के बिना कर्ज के बोझ तले दबा ग्रीस अगले महीने दिवालिया हो जाता और यूरोजोन से अलग हो सकता था। अगर ऐसा होता तो वैश्विक बाजारों में स्थिति और खराब हो जाती।  ऐतिहासिक वोटिंग से पहले, रविवार को ग्रीस की राजधानी एथेंस में दंगे भड़क गए जिनके चलते कम से कम दस इमारतों में आग लगा दी गई। 


3 comments: